WhatsApp जल्द लेकर आ रहा है धमाकेदार फीचर, भेजे हुए मैसेज को कर पाएंगे EDIT

WhatsApp जल्द लेकर आ रहा है धमाकेदार फीचर, भेजे हुए मैसेज  को कर पाएंगे EDIT

नई दिल्ली: वॉट्सऐप अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता है वहीं एक बार फिर से वॉट्सऐप धमाकेदार फीचर लेकर आया है जिसके इस्तेमाल से  यूजर्स को अनेकों फायदा मिलेगा। बता दें कि नए फीचर में वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है और आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

दरअसल वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रहा है। जिस आपको मैसेज भेजने के बाद उसे एडिट कर सकेंगे। कई बार हम वॉट्सऐप पर गलत मैसेज भेज देते है जिससे डिलीट किया जा सकता है, लेकिन इस फीचर में आने से आप भेजने के बाद मैसेज को एडिट कर सकेंगे। जो यूजर्स के लिए बहुत ही फायदेमंद है। WaBetaInfo की एकरिपोर्ट में नए फीचर को लेकर स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं। जिसमें साफ दिखाई दे रही है कि अगर मैसेज को भेजने वाला एडिट करना है तो उसके नीचे Edited का लेबल लगा होगा यानी सामने वाले को पता चल जाएगा कि इस मैसेज को एडिट किया गया है। अभी इसको लेकर जानकारी नहीं मिली है कि वॉट्सऐप मैसेज एडिट करने पर नोटिफिकेशन भेजेगा या नहीं।

इसके अलावा वॉट्सऐप पर नया फीचर एडिटेड मैसेज का टाइम या डेट शो करेगा या नहीं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। हालांकि रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेटफॉर्म किसी मैसेज को एडिट करने के लिए केवल 15मिनट का ही समय देगा। इससे यूजर्स के पास केवल गलती सुधारने का मौका रहेग। वहीं इस फीचर को फिलहाल वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.22.14में देखा गया है। अभी ये जानकारी नहीं दी गई है इस सभी यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा। अभी कुछ गलत हो जाने पर यूजर के पास मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन होता है।

Leave a comment