
नई दिल्ली:कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। भारती ने एक बेटे को जन्म दिया है। जन्म के बाद फैंस समेत कई सेलेब्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच फैंस उनके बेटे की तस्वीर को देखने के लिए बहुत उत्सुक दिख रहे हैं। फैंस से अब और इंतजार तक नहीं हो रहा है। कई फैंस कमेंट कर भारती से उनके बच्चे की तस्वीर दिखाने की गुजारिश कर चुके हैं।
इसी कड़ी में भारती की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं।लेकिन जरा रुकिए, भारती की यह फोटो असली नहीं, बल्कि एडिटिंग का कमाल है। फैंस ने सोशल मीडिया पर भारती और उनके बच्चे की एक फेक फोटो अपलोड कर दी है। इस वायरल फोटो में भारती एक नन्हे से बच्चे को गोद में लिए बैठी नजर आ रही हैं, लेकिन अगर आप जरा ध्यान से देखंगे, तो पाएंगे कि यह तस्वीर भारती की गर्दन के पास थोड़ी हिली हुई है, यानी यह फोटो फेक है।
इससे पहले भी, एक फैन ने सीधे अस्पताल से भारती की एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी, जिसमें वह एक बच्चे के साथ नजर आ रही थीं। भारती की इस फोटो को देखकर कुछ फैंस को यही लगा था कि ये असली फोटो है, लेकिन ये फोटो भी फेक थी। लगता है कि फैंस ने भारती की दोनों ही फोटो पर काफी मेहनत की है। फिलहाल कई फैंस तो भारती की इन फेक फोटोज पर भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
लेकिन सच यह है किभारती और हर्ष ने अपने बेटे की अभी तक कोई भी फोटो शेयर नहीं की है। फैंस बेसब्री से कपल के बेबी की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं। भारती के बेटे के जन्म से सिर्फ उनके दोस्त ही नहीं बल्कि फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि भारती और हर्ष कब अपने बेबी की पहली झलक फैंस को दिखाते हैं।
Leave a comment