
Maharashta Cyrptocurrency Row: महाराष्ट्र में एक तरफ मतदान हो रहा तो दूसरी तरफ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। राज्य में उस वक्त सियासी भूचाल आ गया जब एक ऑडियो सामने आया। ऑडियो सामने आने के बाद भाजपा मौका देखते हुए एनसीपी(शरद गुट) पर आरोपों की बौछार कर दी। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑडियो में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की आवाज है।
खुद डिप्टी सीएम अजित पवार ने दावा कर दिया कि ऑडियो में सुप्रीय सुले की आवाज है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों को सुप्रिया सुले ने खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि अजित पवार कुछ भी वोल सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी विवाद क्या है? आइए जानते हैं
क्या है क्रिप्टोकरेंसी विवाद?
दरअसल, पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने आरोप लगया है कि साल 2018 में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी धोखाधड़ी में सुप्रिया सुले और नाना पटोले शामिल थे। उन्होंने दावा किया था कि इस करेंसी का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव अभियान में किया गया था। आईपीएस अधिकारी ने कहा कि एक बिटकॉइन डिलर अभिताभ गुप्ता ने नाना पटोले और सुप्रिया सुले के बारें में जानकारी दी थी, कि वो दोनों चुनाव में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में एक ऑडियो भी जारी हुआ है। जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है।
ऑडियो क्लिप पर भाजपा का बड़ा दावा
वहीं, भाजपा ने दावा किया कि इन ऑडियो क्लिंपिंग में सुप्रिया सुले की आवाज है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि ऑडियो में सुप्रिया सुले दुबई जाकर कैश लाने जैसी बाते कर रही हैं। इस ऑडियो में बिटकॉइन लाने के लिए दुबई जाने की बात कही गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान 50-50 करोड़ दुबई से लाया गया है। भाजपा ने कहा कि इस कांड में बड़े-बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। वहीं, सुप्रिया सुले ने कहा कि हमने इस मामले में साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। मेरे खिलाफ झूठी खबरें फैलाई जा रही है।
Leave a comment