
Murshidabad Violence Father-Son Murder Case: पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा में 3लोगों की मौत हुई थी। जिनमें पिता और बेटा को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, अब इस हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में 2लोगों की हत्या के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।
उन्होंने आगे बताया कि मुर्शिदाबाद हिंसा में शामिल लोगों में से करीब 300लोगों को पकड़ लिया गया है। जबकि 100से ज्यादा FIR दर्ज कराई जा चुकी हैं।
पिता-बेटा के हत्या मामले में हुई गिरफ्तारी
दरअसल, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा में 3लोगों को मौत के घाट उतारा गया था। इनमें से पिता और उसका बेटा भी शामिल था। वहीं, इस मामले में तेजी लाते हुए पुलिस ने पिता-बेटा के हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान जियाउल शेख के रूप में हुई है। जो जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुलिताला पुरबापारा का रहने वाला है। जियाउल मुख्य आरोपियों में से एक है। जिसने 12अप्रैल को जाफराबाद के रहने वाले हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास की हत्या की थी। हत्या के बाद से ही जियाउल फरार था।
जियाउल शेख के खिलाफ किचने सबूत?
बता दें, जियाउल शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) ने कल शनिवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जियाउल शेख ने कथित तौर पर 12 अप्रैल को जाफराबाद में रहने वाले बाप-बेटे की हत्या की थी। जियाउल का जुर्म साबित करने के लिए पुलिस के पास CCTV फुटेज और उसके मोबाइल फोन की लोकेशन है।
Leave a comment