
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है।बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस पर चिंता जताई है। उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट से मांग की कि हिंसा-प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बल तैनात किए जाएं।
बता दें कि, राज्य सरकार ने इस मांग का विरोध किया, लेकिन हाईकोर्ट ने तुरंत केंद्रीय बल भेजने का आदेश दे दिया। जानकारी के अनुसार, राज्य के डीजीपी दो घंटे में मुर्शिदाबाद पहुंचने वाले हैं।
शमशेरगंज में पिता-पुत्र की हत्या, लोगों में डर
शनिवार को शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में हिंसक भीड़ ने एक घर पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने घर में घुसकर पिता और बेटे पर चाकू से कई बार वार किया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने पहले लूटपाट की और फिर दोनों को बेरहमी से मार डाला। इस घटना से पूरे इलाके में डर और तनाव फैल गया है।
धूलियान में गोलीबारी, सुरक्षा बढ़ाई गई
शनिवार सुबह धूलियान इलाके में एक व्यक्ति को गोली लगी। इससे पहले शुक्रवार को शमशेरगंज और सूती क्षेत्रों में भी हिंसा हुई थी। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। लगातार गश्त की जा रही है। प्रशासन उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई में जुटा है।
रेलवे पर हमला, NIA जांच की मांग
सुवेंदु अधिकारी ने रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान पर चिंता जताई है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद सीमा से सटा जिला है और यहां की घटनाएं संवेदनशील हैं। उन्होंने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है।
118गिरफ्तार, पुलिस ने की फायरिंग
डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि राज्य में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम के अनुसार अब तक 118लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चार राउंड फायरिंग की, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। इलाके में अब भी तनाव बना हुआ है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Leave a comment