
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में इंडिया गठबंधन को मिली हार के बाद INDIA ब्लॉक में काफी ज्यादा दरार दिख रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देकर सियासी गर्मी बढ़ा दी है। उन्होंने एक इशारा करते हुए कहा कि अगर मौका मिला तो वह INDIA ब्लॉक की कमान संभाल सकती हैं।
एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने ही इंडिया ब्लॉक का गठन किया था। इसका नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की जिम्मेदारी है। अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो मैं इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करूंगी। बनर्जी ने कहा, "मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं।
कल्याण बनर्जी ने दिया था बड़ा बयान
इससे पहले टीएमसी कल्याण बनर्जी ने कहा था कि कांग्रेस और INDIA ब्लॉक को अपने अहंकार को अलग रखना चाहिए और ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन के नेता के रूप में मान्यता देनी चाहिए। बता दें कि टीएमसी नेता के इस बयान के बाद ममता बनर्जी का ये बयान सामने आया है। महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस की करारी हार के बाद इंडिया गंठबधन में लगातार फूट पड़ रही है।
चुनाव में कांग्रेस का बुरा हाल
महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराश जनक रहा है। वहीं, झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन वहां भी कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और विपक्षी ब्लॉक में इसकी भूमिका और भी कम हो गई क्योंकि अन्य सहयोगियों ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया।
Leave a comment