Web Series Mirzapur 2 Release Date : मिर्जापुर के फैन्स के लिए गुड-न्यूज, इस दिन रिलीज होगी मिर्जापुर 2

Web Series Mirzapur 2 Release Date :  मिर्जापुर के फैन्स के लिए गुड-न्यूज, इस दिन रिलीज होगी मिर्जापुर 2

नई दिल्ली :अमेजन प्राइम की सबसे मशहूर वैब सीरीज मिर्जापुर के सैकेन्ड पार्ट के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है. वहीं अब मिर्जापुर के फैन्स के लिए गुड न्यूज आ गई है. मिर्जापुरके दूसरे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. पहले कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि मिर्जापुर 2 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. लेकिन अब खबर है कि, मिर्जापुर 2सितम्बर में रिलीज होने वाली है.

आपको बता दें कि, मिर्जापुर के आने के बाद फैन्स को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था. वहीं अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. मिर्जापुर 2 OTT प्लेटफॉर्म पर सितम्बर के आखिरी वीक में रिलीज होगी. साथ ही अगस्त के अंत तक OTT प्लेटफॉर्म इस बात का ऐलान भी कर देगा. मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में आया था. बता दें कि, ये हिंदी की दूसरी बड़ी वेब सीरीज थी, जिसे दर्शकों से बेहद प्यार मिला. पिछले दो साल से इसके दूसरे सीजन का इंतजार दर्शक कर रहे हैं.

वहीं मिर्जापुर 2 का पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग खत्म हो गया है. इस शो में यूपी के अंडरग्राउंड माफिया की कहानी दिखाई गई है. इसमें लीडिंग गैंग्स के बीच तनातनी, मारकाट और खून-खराबा भरा था, जो जनता को काफी जबरदस्त लगा था. इस शो में एक्टर पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी संग अन्य ने काम किया था.  साथ ही अब देखना ये होगा और दर्शकों के दिल में सवाल ये है कि, गुड्डु मुन्ना से बदला कैसे लेता है.  

Leave a comment