
Weather Forecast For 7Days: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। IMD ने अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मॉनसून की सक्रियता और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे तापमान में कमी आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, 03 सितंबर तक दिल्ली में रोजाना हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही, कुछ इलाकों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी, और द्वारका में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, तापमान 27 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) से 34 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) के बीच रहने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के 44 से ज्यादा जिलों में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़ और हापुड़ जैसे जिलों में भारी बारिश (>15 मिमी/घंटा) की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं, नदियों के उफान पर होने से निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
7 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। अगले पांच दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां भूस्खलन व नदियों के जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी है। मंगलवार से गुरुवार तक भारी बारिश की चेतावनी है। हरियाणा और पंजाब में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। नदियों के उफान पर होने से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक बारिश का अल्रर्ट जारी किया है।
Leave a comment