Weather Update: गर्मी के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: गर्मी के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update:भारत देश में अभी से गर्मी के तेवर दिखने लगे हैं। लोगों को अप्रैल के महीने में मई-जून वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है। अब मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर दिया है। दिल्ली-NCRमें कसकर गर्मी पड़ रही है, लोगों को घरों से बाहर निकलने में भारी दिक्कत हो रही है।मौसम विभाग केअनुसार, यहां पर मंगलवार से मौसम बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल, यहां पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली-NCRमें आज मौसम साफ

आस-पास के राज्यों में भीदिल्ली की गर्मी का असरपड़ेगा और यहां पर बारिश होने की संभावना है। अगर दिल्ली-एनसीआर में आज के मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहेगा और कड़क धूप निकलेगी। लोगों को दो दिन जमकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

प्रदूषण पहले से काफी बेहतर स्थिति

यहां पर आज अधिकतम 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के संभावना है। राजधानी में भले ही गर्मी ने परेशान किया हुआ है लेकिन यहां पर पहले से प्रदूषण बेहतर स्थिति में है।

इन राज्यो में किया ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली के अलावा के बाकी राज्य की बात करें तो पंजाब,हरियाणा, यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ , पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसी वजह से इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a comment