
नई दिल्ली: अप्रैल के महीने में लोगों को मौसम का मिजाज समझ नहीं आ रहा है। कभी चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। वहीं आंधी-तूफान के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। इन दिनों लोगों को तपती धूप का समाना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। इस विकेंड दिल्ली-एनसीआर समेत उतर भारत के कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के संभावना जताई है। लेकिन इससे पहले दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी के साथ येलो अलर्ट है, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण शाम तक बादल छा सकते हैं और तेज हवाएं चल सकती हैं। हल्की बारिश की संभावना भी है। वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों जैसे कि बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल, तामिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 18 अप्रैल को बिहार में बारिश और आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है। 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है, जहां भारी बारिश, बिजली और 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं। हाल के तूफानों ने नालंदा सहित कई जगहों पर नुकसान पहुंचाया है।पश्चिम बंगाल में बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है। हिमालयी क्षेत्रों और सिक्किम में 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, जिससे स्थानीय व्यवधान हो सकता है।
Leave a comment