Weather Update: अप्रैल की ही गर्मी में आसमान से बरस रही आग, अब बहुत जल्द आने वाली है दूसरी'आफत

Weather Update: अप्रैल की ही गर्मी में आसमान से बरस रही आग, अब बहुत जल्द आने वाली है दूसरी'आफत

Monsoon 2025 Update: देशभर में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बीते शुक्रवार से ही दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम सुहाना बना हुआ है। ये सिलसिला अगले 2 दिनों तक जारी रहेगा। IMD ने 15 अप्रैल के बाद से लू चलने की संभावना जताई है। इसी बीच, मौसम विभाग मॉनसून को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

IMD ने ऐसा अनुमान जताया है कि इस बार मॉनसून में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। यानी इस साल भारत में सामान्य से बेहतर मानसून रहेगा। IMD की इस भविष्यवाणी देश के किसानों और आम लोगों के लिए एक खुशखबरी है। IMD ने बताया है कि पूरे मॉनसून सीजन में अल नीनो की स्थिति नहीं बनेगी।

मॉनसून को लेकर क्या हुई भविष्यवाणी? 

मौसम विभाग ने हाल ही में मॉनसून को लेकर एक भविष्यवाणी की है। IMD ने बताया कि इस बार मॉनसून में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। इस बार बारिश का आंकड़ा 87 सेंटीमीटर के दीर्घकालिक औसत का 105 फीसदी रहने का अनुमान है। आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि जून से सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

बता दें, सामान्य बारिश का मतलब यह नहीं है कि देश में हर जगह एक जैसी ही बारिश होगी। सामान्य बारिश का मतलब है जब जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के समय में बदलाव हो। बता दें, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी ऐसे समय में आई है जब देश के कई राज्य चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे हैं।

एल नीनो से भी मिलेगी राहत

आईएमडी चीफ मृत्युंजय महापात्रा ने आगे बताया कि मॉनसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश होने से अल नीनो की स्थिति नहीं बनेगी। उन्होंने आगे बताया कि उपमहाद्वीप में सामान्य से कम मानसून के लिए एल नीनो की स्थिति जिम्मेदार होती है। लेकिन इस साल इसके विकसित होने की संभावना नहीं है।

Leave a comment