Weather Update: यूपी में गर्मी का कहर बरकरार, 52 जिलों में चलेगी आफत की 'लू'

Weather Update: यूपी में गर्मी का कहर बरकरार, 52 जिलों में चलेगी आफत की 'लू'

Weather Update: जैसे-जैसे मई का महीना नजदिक आ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है। दोपहर के समय पसीने छोड़ने वाली गर्मी पड़ रही है। अब पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना जताई जा रही है। नोएडा में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश हुई। इस हफ्ते गर्मी की मार देखने को मिल सकती है।

52 जिलों में चलेगी आफत की 'लू

लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार, आज से लेकर आने वाले 27 अप्रैल तक यूपी में भीषण गर्मी दर्ज की जाएगी। इस दौरान लगभग 52 जिलों में लू का सामना करना पडेगा। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, अभी भी कुछ जिलों में टेंपेरेचर हर दिन बढ़ते जा रहा है। प्रयागराज में मंगलवार को टेंपेरेचर 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कन्नौज, औरेया, इटावा, जालौन, झांसी महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती गोंडा, सरस्वती, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, खैरी, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, सुल्तापुर समेत करीब 52 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कितना रहा तापमान

सोमवार कोलखनऊ में39.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम टेंपेरेचर 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बाराबंकी में अधिकतम टेंपेरेचर 39.4 तो न्यूनतम टेंपेरेचर 22 डिग्री सेल्सियस पर रहा। हरदोई में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेंपेरेचर 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a comment