'भारत की सुरक्षा पर कभी आंच नहीं आने देंगे', दिल्ली पहुंचे मोहम्मद मुइज्जू का बड़ा बयान

'भारत की सुरक्षा पर कभी आंच नहीं आने देंगे', दिल्ली पहुंचे मोहम्मद मुइज्जू का बड़ा बयान

Maldives-India Relation: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इस समय भारत दौरे पर है। वह कल यानी रविवार को दिल्ली पहुंचे है। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की। इसी बीच, उनका एक बड़ा बयान सामने आया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुइज्जू ने चीन का जिक्र करते हुए कहा कि मालदीव कभी भी भारत की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देगा। उन्होंने कहा कि भारत मालदीव का अहम साझेदार है। हमारा रिश्ता साझा सम्मान और साझा हितों पर टिका हुआ है।  

आपको बता दें, मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू की यह पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है। इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। यह पहली बार है जब मुइज्जू दोनों देशों के बीच आपसी हितों पर चर्चा करने के लिए भारत आए हैं। वहीं, आज यानी सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं।

मोहम्मद मुइज्जू ने चीन पर क्या बोले?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब मोहम्मद मुइज्जू से पूछा गया कि आप चीन के साथ काम कर रहे हैं, तो क्या भारत इस भरोसे में रह सकता है कि मालदीव ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत के रक्षा हितों पर असर पड़े। तब इस पर मुइज्जू ने कहा कि चीन के साथ मालदीव के संबंधों से भारत की सुरक्षा प्राथमिकताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी मालदीव कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को नुकसान पहुंचे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत मालदीव का एक मूल्यवान साझेदार और मित्र है। इसी के साथ हमारे संबंध आपसी सम्मान और साझा हितों पर आधारित हैं। हम विभिन्न क्षेत्रों में अन्य देशों के साथ अपने सहयोग को बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे कार्यों से हमारे क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता से समझौता न हो।

भारत और मालदीव में तनाव

बता दें, चीन के समर्थक माने जाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था। जिसके बाद से भारत और मालदीव के बीच संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था। जब मालदीव के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थीं। तब और ज्यादा तनाव बढ़ने लगा। इसके बाद मुइज्जू ने मालदीव में भारतीय सेना को वापस जाने का आदेश दे दिया था।

Leave a comment