
Pakistan Afghanistan Conflict: पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होते नहीं दिख रही है। एक ओर पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में जहां बलूच लिबरेशन आर्मी लगातार PAKसेना पर हमला कर रही है। तो वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान के साथ युद्ध जैसे माहौल बनते दिख रहा है। दरअसल, गुरुवार को बलूचिस्तान के चाघी जिले में पाकिस्तान और आफगानिस्तान की सेना के बीच जमकर गोलीबारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफगान सेना ने पाकिस्तान की सीमा को पार भी कर लिया है। गौरतलब है कि लंबे समय से पाक और अफगान के बीच संघर्ष चल रहा है। बीच-बीच में दोनों ओर से गोलीबारी भी होती रहती है। हालांकि, गुरुवार से शुरु हुए संघर्ष अब जल्दी थमते नहीं दिख रहा है।
डूरंड लाइन पार कर गई अफगान सेना
बलूचिस्तान के करीब पड़ने वाली डूरंड लाइन को तालिबान ने अतंरराष्ट्रीय सीमा मानने से इंकार कर दिया था। तालिबान मानता है कि क्वेटा और पेशावर का इलाका अफगानिस्तान क्षेत्र का हिस्सा है। तालिबान का आरोप है कि पाकिस्तान की सेना बार-बार उनके इलाके में घुसपैठ कर रही है। इस आरोप का जवाब देते हुए पाकिस्तान ने कहा कि तालिबान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान मिलकर उसकी सेना और चौकियों पर हमला कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच भरोसे की डोर अब लगभग टूट चुकी लगती है।
बीते झड़पों में 19 की गई जान
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में खोस्त और पक्तिया में हुई सीमाई झड़पों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। अब चाघी की घटना उसी सिलसिले की अगली कड़ी मानी जा रही है, इस सबके बीच खबर ये भी है कि अफगानिस्तान अब पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति रोकने की योजना बना रहा है। यह कदम अगर उठाया गया तो पाकिस्तान के कई सिंचाई और पीने के पानी के प्रोजेक्ट ठप पड़ सकते हैं, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
Leave a comment