
Hezbollah Attack On Israel: मिडिल ईस्ट में पिछले कई महीनों से स्थिति सामान्य नहीं है। पूरे क्षेत्र के लोग डर के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच का तनाव भीषण युद्ध का रुप लेते दिख रहा है। हालांकि, हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के बाद से ही पूरे मिडिल ईस्ट क्षेत्र में युद्ध की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी थी। हद तब हो गई जब रविवार को इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमले करने शुरु कर दिए। इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने इजरायल पर करीब 300 रॉकेट दागे। हिजबुल्लाह ने इजरायल के 11 अहम सैन्य ठिकानों पर हमला किया। IDF ने बिगड़ते हालात को मद्देनजर रखते हुए पूरे इजरायल में इमरजेंसी घोषित कर दी है। माना जा रहा है कि ये स्थिति अभी और भयावह होने वाली है।
इजरायल पर हिजबुल्लाह पर घातक हमला
हिजबुल्लाह ने रविवार को इजरायल के 11 ठिकानों पर बड़ा हमला किया है। हिजबुल्लाह के अनुसार, उसने इजरायल के 11 सैन्य ठिकानों पर करीब 320 रॉकेट दागे हैं। इस हमले से इजरायल की बड़ी क्षति हुई है। हालांकि, यह बदले का पहला फेज है। गौरतलब है कि पिछले महीने बेरुत में इजरायल के द्वारा हवाई हमला किया गया था, जिसमें हिजबुल्लाहके शिर्ष कमांडर की मौत हो गई थी। हिजबुल्लाहके अनुसार, कंमाडर की मौत का बदला लेने के लिए इतना बड़ा हमला किया गया है। हालांकि, हिजबुल्लाहके द्वारा इसे बदले का पहला फेज बताया गया है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हिजबुल्लाहआगे और कितना घातक हमला करने का प्लान बना रहा है।
इजरायल भी है तैयार
हालांकि, इजरायल को इस बड़े हमले की जानकारी पहले ही मिल गई थी। जिसके बाद इजरायल ने लेबनान में स्थित हिजबुल्लाहके कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इस मामले पर आईडीएफ ने कहा कि “हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन की पहचान की है जो इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी कर रहा है। इन खतरों के जवाब में, आईडीएफ लेबनान में आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहा है।" हालांकि, स्थिति और हमले की गंभीरता को देखते हुए IDF ने अपने नागरिकों को सचेत कर दिया है।
हिजबुल्लाह की ओरसे इजरायल पर किए गए हमलों के बाद अमेरीका का भी बयान सामने आया है। इस बयान में कहा गया है कि अमेरीकी राष्ट्रपति पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही अमेरीका ने इजरायल को हर संभव मदद देने की भी बात कही है। गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट में स्थिति बिगड़ते देख, अमेरीका ने कई युद्धपोत और अपनी सेना को तैनात कर दिया है।
Leave a comment