
Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड बिल को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की गुजरात के अहमदाबाद में बैठक हुईहै। ये बैठक वक्फ बोर्ड बिल के लिए दो रही है। लेकिन इसी बीच बैठक में हंगामा शुरु हो गया। बैठक के बीच में अतानक ही राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी और आईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी दोनों की आपस में बहस हो गई। दोनों नेताओं के बीच में वक्फ बोर्ड बिल के नियमों और कानूनों पर बहस शुरु हो गई।
वक्फ बोर्ड बिल पर हुई बहस
मिली जानकारी के अनुसार, वक्फ बोर्ड बिल को लेकर ओवैसी ने आरोप लगाया है कि यह प्रावधान मुसलमानों के मौलिक अधिकारों को छीनने का एक प्रयास है। वहीं, हर्ष संघवी ने कहा कि हम सभी धर्मों के मौलिक अधिकारों को संरक्षित करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड में आवेदन करता है और आम नागरिकों के टैक्स का पैसा बिना सुनवाई के जब्त कर लिया जाता है। इसमें आम नागरिक का क्या कसूर है? सरकारी संपत्ति पर सभी का अधिकार है।
मुंबई की बैठक में हुआ हंगामा
इससे एक दिन पहले गुरुवार को जब जेपीसी मुंबई पहुंची हुई थी तब भी वक्फ बोर्ड बिल के नियमो और कानूनों पर बहस हुई थी। ये बहस तब हुई जब वक्फ बिल संशोधन के पक्ष में गुलशन फाउंडेशन अपनी बात रख रहा था। इसी दौरान टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने उन्हें बोलने से रोक दिया। जिस पर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद नरेश महस्के ने आपत्ति जताई।
कांग्रेस नेता ने जताई चिंता
जेपीसी के अहमदाबाद पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता इमरान खेड़ावाला ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को मुस्लिमों की चिंता थी तो उन्हें ऐसा बिल लाना चाहिए था जो मुस्लिमों के लिए फायदेमंद हो। हम बिल का समर्थन नहीं करते हैं। हमारे नेता राहुल गांधी भी इस बिल के खिलाफ थे।
Leave a comment