हरियाणा आ सकते है राहुल गांधी और खड़गे, इस दिन से कांग्रेस का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

हरियाणा आ सकते है राहुल गांधी और खड़गे, इस दिन से कांग्रेस का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Rahul Gandhi Visit Haryana: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर स्थित पंजाबी धर्मशाला में 13 से 22 जनवरी तक कांग्रेस का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 या 20 जनवरी को शिविर में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उनके कार्यक्रम पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है। इसी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का शेड्यूल भी राहुल गांधी के साथ जारी होने की संभावना बताई जा रही है।

प्रदेशाध्यक्ष ने दी जानकारी

प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का शिविर में आना तय है, लेकिन विस्तृत जानकारी आधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद शेयर की जाएगी। शिविर का मुख्य उद्देश्य जिलाध्यक्षों को पार्टी की नीतियों से गहराई से अवगत कराना और उन्हें जमीनी स्तर पर प्रभावी रणनीतिकार के रूप में तैयार करना है। प्रशिक्षण में हरियाणा और उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष शामिल होंगे।

क्यों की जा रही ये पहल?

शिविर के दौरान जिलाध्यक्षों को घर-घर जाकर जनता के मुद्दों को उठाने, वोट चोरी, अपराध, किसानों से जुड़े सवाल और अन्य स्थानीय समस्याओं का तार्किक समाधान पेश करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल से कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और नेताओं को गुटबाजी से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।

राहुल गांधी के नेतृत्व में करीब 11 साल बाद हरियाणा कांग्रेस का संगठन विस्तार अमलीजामा पहनाया गया। उन्होंने गुटबाजी पर सख्त रुख अपनाते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को स्पष्ट संदेश दिया कि वे किसी दबाव में आए बिना अपने जिलों में काम करें।

नई कार्यकारिणी के गठन पर लग सकती है मुहर

जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण शिविर के दौरान राहुल गांधी समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे और वरिष्ठ नेताओं और उनके समर्थकों के बीच गुटबाजी के मामलों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन पर भी मुहर लग सकती है। राव नरेंद्र सिंह कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले सदस्यों की सूची तैयार कर रहे हैं और इसे राहुल गांधी के समक्ष पेश कर सहमति लेने की योजना है। कांग्रेस के इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पार्टी को भीतर से मजबूत करना, नेताओं को व्यवस्थित और संगठित बनाना और जमीनी स्तर पर कांग्रेस की पकड़ को मजबूत करना बताया जा रहा है। 

Leave a comment