Vladimir Putin Daughter Gets First Corona Vaccine: रूस के राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को लगा कोरोना का पहला टीका, पुतिन ने कहा- अब वह स्वस्थ महसूस कर रही है

Vladimir Putin Daughter Gets First Corona Vaccine: रूस के राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को लगा कोरोना का पहला टीका, पुतिन ने कहा- अब वह स्वस्थ महसूस कर रही है

नई दिल्ली :रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में एक ऐलान किया है. उन्होनें ये ऐलान किया है कि, उनके देश ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को बना लिया है. उन्‍होंने कहा कि रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने इस कोरोना वायरस वैक्‍सीन को अपनी मंजूरी दे दी है. राष्‍ट्रपति पुतिन ने बताया कि उनकी एक बेटी को यह टीका लगाया जा चुका है.

आपको बता दें कि, रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन की बेटी को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई गई है. इस वैक्सीन को मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है. वहीं मंगलवार को यानी की आज रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की Gam-Covid-Vac Lyo वैक्सीन को सफल करार दिया और इसी के साथ व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि रूस में जल्द ही इस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा और साथ ही बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज बनाई जाएगी.

वहीं व्लादिमीर पुतिन ने बताया  कि उनकी बेटी को कोरोना हुआ है और उसे ये नई वैक्सीन दी गई है. वैक्सीन देने के कुछ देर बाद उसका तापमान काफी बढ़ा था लेकिन अब वो पहले से ठीक और स्वस्थ है. रूस के अधिकारियों ने बताया कि, इस वैक्सीन की डोज मेडिकल अधिकारियों, अध्यापकों और दूसरे लोग जिन्हें ज्यादा खतरा हो सकता है उनको ये  दी जाएगी. साथ ही अगर ये वैक्सीन सफल साबित हुई और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मंजूरी मिल जाती है तो यह वैक्सीन दुनियाभर के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है.

Leave a comment