
नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय काफी समय से बड़े पर्दे पर दिखाई नही दिए हैं. लेकिन आज एक बड़ा ऐलान हुआ है जोकि तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि विवेक एक फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसका नाम है ‘इति’हाल ही में इसकी घोषणा ट्रेड एनालिस्ट करण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से की है. ट्वीट करते हुए तरण ने लिखा है कि.. विवेक ओबेरॉय प्रभु सिंह का किरदार निभाने जा रहे हैं और ये एक मिस्ट्री फिल्म होगी.
फिल्म का नाम इति है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर विवेक ओबेरॉय ही होंगे. फिल्म को विशाल मिश्रा निर्देशित करने जा रहे हैं, आपको बता दें कि यह फिल्म निर्माता के तौर पर विवेक की ये पहली फिल्म होगी.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले भी उन्होने एक निर्माता के तौर पर एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'इति' का ऐलान किया था. जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अब हो गई है. विवेक इसके अलावा एक और फिल्म को लेकर चर्चा में है जो कि एक हॉरर थ्रिलर साबित होने वाली है उसको लेकर भी विवेक आजकल चर्चा में हैं.
अभी कुछ समय पहले विवेक ओबेरॉय ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार भी निभाया था,हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन उनको और उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. एक्टिंग में हाथ आजमाने के बाद विवेक ओबेरॉय अब निर्माता के रुप में भी नजर आएंगे देखना हालांकि एक्टिंग में विवेक का करियर बुलंदिया नही छु सका अब देखना होगा निर्माता के रुप में विवेक कितने कामयाब साबित होंगे ये आने वाला वक्त बताएगा.
Leave a comment