Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लग रहा महाकुंभ मेला, जाने से पहले कर लें ये जरूरी तैयारी

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लग रहा महाकुंभ मेला, जाने से पहले कर लें ये जरूरी तैयारी

Visit Maha Kumbh Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल यानी जनवरी 2025 में महाकुंभ मेला लगने जा रहा हैं। ये मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी के तक रहेगा। बता दें, कुंभ मेला हर 12 साल में चार स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन, और नासिक में आयोजित होता हैं। वहीं, इस बार ये महाकुंभ यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहा हैं। यह मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि एक सांस्कृतिक और सामाजिक उत्सव भी हैं।

अगर इस बार आप भी कुंभ स्नान करने का प्लान बना रहे है तो इसके लिए आपको पहले से ही कुछ खास तैयारियां करनी होती हैं। बताया जा रहा है कि इस बार संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए 40 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने वाला हैं। ऐसे में जरूरी है कि महाकुंभ मेला में शामिल होने से पहले ही आप उचित तैयारी कर लें। ताकि आप इस यात्रा को सहज और सुरक्षित रूप से पूरा कर सकें।

पहले से करा लें रेल या हवाई टिकट

कुंभ मेले में जाने से पहले आप पहले से ही अपनी रेल या हवाई टिकट को बुक कर लें। अक्सर तीज-त्योहारों के समय रेलवे के बुकिंग नियमों में बदलाव होते रहते हैं। इसलिए पहले से ही टिकट बुक करा लें। 

गर्म कपड़े को रखना न भूलें

महाकुंभ का मेला सर्दियों में लगता हैं। इसलिए पैकिंग करते समय गर्म कपड़े, आरामदायक जूतों को रखना न भूलें। कई बार लोग फैशन के चक्कर में या जल्दबाजी में जरूरी सामान नहीं रखते हैं। जिससे बाद में उन्हें परेशानी होती हैं।

जरूर रखें डॉक्यूमेंट्स

अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, टिकट और नकदी भी जरूर रखें। कोशिश करें कि महाकुंभ अकेले न जाएं। क्योंकि स्नान, दान के दौरान भीड़ में अपने जरूरी सामान की सुरक्षा कर पाना मुश्किल होगी।

न भूलें दवाईयां और खाने-पीने की चीजें

आप अपने साथ खाने-पीने की चीजें भी रख सकते हैं। इसके लिए आप छोटा-सा बैग भी कैरी कर सकते हों। जिसमें पानी, दवाईयां और प्राथमिक चिकित्सा किट रखी जा सकती हैं।  

Leave a comment