"अब पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा" फिल्म आदिपुरुष पर बोले सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म आदिपुरुष देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने फिल्म आदिपुरुष पर अपने एक अलग अंदाज में टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया है. गौरतलब है कि, रामायण कथा पर आधारित फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के साथ ही लगातार विवादों में रही है. इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका सुपरस्टार अभिनेता प्रभास ने निभाई है.
सहवाग ने क्या किया ट्वीट
पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म आदिपुरुष को देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि "आदिपुरुष फिल्म देखकर पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था." सहवाग का यह ट्वीट काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. बता दें कि, इस फिल्म में डॉयलॉग को लेकर फिल्म निर्माता और निर्देशकों को लगातार फैंस की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है.
600 करोड़ था फिल्म का बजट
आदिपुरुष फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए के आसपास का था. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है, वहीँ माता सीता की भूमिका अभिनेत्री कृति सेनन ने निभाई है. जबकि रावण के किरदार को सैफ अली खान ने निभाया है.
Leave a comment