AUS में खराब खाने को लेकर बुर तरह भड़के वीरेंद्र सहवाग, खिलाड़ी ने कही ये बात

AUS में खराब खाने को लेकर बुर तरह भड़के वीरेंद्र सहवाग, खिलाड़ी ने कही ये बात

नई दिल्ली: T20वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर हराया और अब भारत अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ेंगे। हालांकि अपने दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ सिडनी में खाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वहीं दूसरी ओर भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात

वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया की सुविधाओं पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'वो दिन गए जब मुझे लगता था कि वेस्टर्न कंट्रीज में अच्छी मेहमाननवाजी होती थी. लेकिन, अब मुझे लगता है कि भारत ही है, जहां अच्छी सुविधाएं मौजूद।' भारत के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए थे। उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 में कई शानदार पारियां खेली थी।

अभ्यास के बाद के भोजन में भी लापरवाही

वहीं टीम इंडिया कथित तौर पर सिडनी में प्रदान किए गए अभ्यास के बाद के मेनू से खुश नहीं थी। खबरों के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को उनके अभ्यास सत्र के बाद गर्म भोजन नहीं दिया गया।अभ्यास के बाद के मेनू में कथित तौर पर कस्टम सैंडविच शामिल थे।खबरों के अनुसार,'टीम इंडिया को जो खाना दिया गया वह अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया और उन्होंने आईसीसी को भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था और अच्छा नहीं था।'

Leave a comment