लय में नजर आए विराट कोहली, बना दिया ये रिकॉर्ड

लय में नजर आए विराट कोहली, बना दिया ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली: एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया था। इस मैच में भारतीय गेंदबाज ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भले ही टीम इंडिया को इस मैच में हार मिली है लेकिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट शानदार लय में दिखाई दिए।

एशिया कप के पहले मुकाबले से विराट कोहली लय में दिखाई दे रहे थे। हालांकि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे। लेकिन उस मैच में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने हांगकांग और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो फिफ्टी जड़ दी है। वहीं अब उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टी-20 इंटरनेशनल में अपनी 32वीं हाफ सेंचुरी पूरी की और रोहित शर्मा के टी-20 में सबसे ज्यादा 31 बार अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। विराट की 60 रन की पारी की मदद से ही भारत 181 के स्कोर तक पहुंच पाया।

Leave a comment