Virat Kohli ODI Century: फॉर्म में नजर आए कोहली, श्रीलंका के खिलाफ दिखाया 'विराट' प्रदर्शन

ODI Series: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत की। गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने अपना 45वां शतक बनाया। इस मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज की और श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है।
विराट कोहली ने 80 बॉल में सेंचुरी बनाई और आखिरी ओवर तक फॉर्म में नजर आए। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले किंग कोहली का अपने विराट रूप में लौटना टीम इंडिया के फैंस के लिए राहत भरी खबर है। विराट कोहली ने अपने पिछले दो वनडे मैच में शतक जड़े हैं।
कोहली ने जड़ा 45वां शतक
गुवाहाटी में हुए इस मैच में विराट कोहली ने 113 रन की पारी खेली जिससे भारत ने छह विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 87 गेंद में 12 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली का ये 45वां शतक है, जो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 5 शतक दूर है।
धमाकेदार परफॉरमेंस पर पत्नी अनुष्का ने लुटाया प्यार
श्रीलंका के खिलाफ शतक पर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ढेर सारा प्यार लुटाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर हार्ट इमोजी के साथ टीवी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पति की परफॉरमेंस पर ख़ुशी जाहिर की। इस स्क्रीनशॉट में वायरल अपने जीत के लिए भगवान का शुक्रियादा करते हुए नजर आ रहे हैं।
Leave a comment