श्रीलंका सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

श्रीलंका सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली: साल 2023की पहली सीरीज में टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ भिड़ना है। वहीं तरफ श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आ रही है और दोनों के बीच तीन टी-20और वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है।इस बीच में यह खबर आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ t20सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे।

हार्दिक पांड्या संभालेंगे कमान

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को t20सीरीज जिताने वाले हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ भी कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से सिलेक्टेड युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकेंगे। वैसे जानकारी के मुताबिक रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हो रही है। इसके अलावा दिल्ली के बल्लेबाज यश धूल को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। साल 2023में ही वनडे विश्व कप होने वाला है जिस को मध्य नजर रखते हुए टीम के अहम खिलाड़ी सभी वनडे सीरीज खेलते दिखाई देंगे।

क्या जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत टीम में होंगे शामिल

बता देगी जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं,ऐसे में यह क्या लगाया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में वह मैदान में उतर सकते हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत के लिए भी यह कहा जा रहा है कि वह श्रीलंका के खिलाफ मैदान में अपना प्रदर्शन करने के लिए उतर सकते हैं।वही इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। इसके साथ ही तीन मैचों की t20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 जनवरी को खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी t20 मैच 7 जनवरी को होगा।

Leave a comment