Virat Kholi Birthday:35 साल और 35 अनोखे रिकोर्ड, बचपन में ही विराट कोहली के सिर चढ़कर बोलता था क्रिकेट

Virat Kholi Birthday:35 साल और 35 अनोखे रिकोर्ड, बचपन में ही विराट कोहली के सिर चढ़कर बोलता था क्रिकेट

Virat Kholi: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली आज अपनी 35वां जन्मदिन मना रहे है। इस समय विराट कोहली क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पार्ट हैं जहां उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। विराट कोहली ने अबतक सात मैचों में 442 रन बनाए हैं। वहीं आने वाले मुकाबलों में भी कोहली से दमदार प्रदर्शन देने को मिलेगा।

35 साल के हुए विराट कोहली

दरअसल विराट कोहली का जन्म एक मिडल क्लास के एक परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ था। विराट मूलरूप से मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं।  विराट के दादा विभाजन के वक्त कटनी आ गए थे। लेकिन विराट के पिता प्रेम कोहली परिवार को लेकर दिल्ली चले आए थे। बचपन से ही विराट को क्रिकेट का काफी शोक था। कोहली ने अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग दिल्ली क्रिकेट अकादमी में पूरी की थी। वहीं कोहली ने राजकुमार शर्मा की कोचिंग में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।

35 सालों में बनाएं कई एनोखे रिकोर्डस्

कोहली रिकॉर्ड्स की बात करें तो वह बेताज बादशाह हैं और वह हर मैच के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। वहीं, विराट ने कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स भी बना डाले हैं, जिनका टूटना नामुमकिन सा नजर आता है। दरअसल साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने बतौर कप्तान अनोखा रिकॉर्ड बना डाला था। विराट इस मुकाबले की पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, तो दूसरी इनिंग में उन्होंने शतक ठोका था। बता दें कि विराट एक ही टेस्ट मैच में डक पर आउट और शतक जमाने वाले इकलौते कप्तान हैं।

अब तक कुल 26 शतक जमा चुके

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से भी पुकारा जाता है। कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में रनों का पीछा करते हुए अब तक कुल 26 शतक जमा चुके हैं। इस मामले में विराट सचिन तेंदलुकर से भी आगे हैं। सचिन ने चेज करते हुए अपने करियर में 17 शतक लगाए हैं।

Leave a comment