
नई दिल्ली: आज टी20 मैच में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने है। हालांकि पहले बैटिंग कर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 184 रन का टारगेट दिया है। अब देखना ये होगा कि टीम इंडिया को ये टारगेट पूरा कर पाएंगे की नहीं। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने इस मैच में अपनी धमदार प्रदर्शन किया है। जिसके साथ विराट कोहली ने एक रिकॉर्ट तोड़ दिया है।
कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड
बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में 44 बॉल पर 64 रन बनाए। इसमें उनके नाम 8 चौके और एक छक्का लगाया। विराट कोहली ने आखिरी के ओवर्स में अपने स्ट्राइक रेट को तेजी से बढ़ाया। विराट कोहली अब इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, चार मैच में उनके नाम 220 रन हो गए हैं। इसी मैच में कोहली ने अपना 16वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वह वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
मैच में विराट ने रचा इतिहास
दरअसल भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जो एडिलेड में खेला गया है। पहली बैटिंग भारत ने की और 184 रन बनाएं। वहीं इस मैच में विराट कोहली ने महेला को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में एक रिकॉर्ड दर्ज किया है। जिसके बाद विराट कोहली वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
जयवर्धने को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने 25 मैचों मे 1065 रन बना चुके है वहीं महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 1016 रन चुके है। इतना ही नहीं विराट ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर काबिज किया हुआ हैं। कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 113 मैच खेले, जिसकी 105 पारियों में सबसे ज्यादा 3932 रन बनाए हैं।
Leave a comment