Bangladesh violence : बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच मुख्य न्यायाधीश इस्तीफा देने पर हुए मजबूर, जानें का है वजह

Bangladesh violence : बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच मुख्य न्यायाधीश इस्तीफा देने पर हुए मजबूर, जानें का है वजह

Bangladesh violence : बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में वहां के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। शनिवार के दिन यानी की 10 अगस्त को सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में सुप्रीम कोर्ट परिसर को घेर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीजे और अपीलीय प्रभाव के अन्य न्यायाधीशों को दोपहर 1:00 बजे तक पद छोड़ने का अल्टीमेटम जारी किया था। बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को घेरने वाले प्रदर्शनकारियों के उपद्रवके बाद अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है।

दरअसल प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर वो इस्तीफा नहीं देते हैं, तो पूरे अदालत के न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीशों के आवासों पर धावा बोल दिया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने मीडिया को बताया कि उन्होंने देश भर में शीर्ष अदालत और निचली अदालतों के न्यायाधीशों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पद छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वो शनिवार शाम तक राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को अपना इस्तीफा भेज देंगे।

इस वजह से शुरू हुआ विवाद

गौरतलब है कि नई सरकार बनने के बाद मुख्य न्यायाधीश परामर्श किए बिना बैठक कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि न्यायाधीश नई सरकार के खिलाफ़ कोई साजिश रच रहे हैं। जिसके बाद आक्रोश फैल गया और जवाबदेही की मांग की गई। अशांति के बीच मुख्य न्यायाधीश ने पूर्व न्यायालय की बैठक स्थगित कर दी। शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे छात्रों और वकीलों की भीड़ न्यायालय में जमा हो गई, जिसके बाद इस्तीफ़े की मांग होने लगी थी।

Leave a comment