
नई दिल्ली: ऋतिक रोशन एक बार फिर बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए तैयार हैं और इस बार सैफ अली खान के साथ 'विक्रम वेधा' में नजर आनेवाले हैं। हाल के दिनों में फिल्म के बजट और शूटिंग लोकेशन को लेकर कई तरह की खबरें आईं। कहा जा रहा था कि ऋतिक रोशन ने मेकर्स से कुछ ऐसी डिमांड की कि फिल्म का बजट डबल हो गया है। चर्चा थी कि ऋतिक रोशन के कहने पर फिल्म को उत्तर प्रदेश के बजाए दुबई में शूट किया गया, क्योंकि ऐक्टर वहां शूट के लिए तैयार नहीं थे। अब फिल्ममेकर्स की तरफ से इन अफवाहों पर से पर्दा उठाया गया है।
मेकर्स ने इस मामले पर क्या कहा
फिल्म के निर्माताओं ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि,फिल्म का केवल एक छोटा सा हिस्सा यूएई में 2021 के अक्टूबर-नवंबर में शूट किया गया था क्योंकि यह एकमात्र स्थान था। जिसने इतने बड़े पैमाने की फिल्म के लिए बायो-बबल के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान किया था। 'विक्रम वेधा' की शूटिंग लोकेशंस को लेकर काफी भ्रामक और निराधार रिपोर्ट्स हमारी नजर में आई हैं। हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि 'विक्रम वेधा' का काफी बड़ा हिस्सा भारत में शूट हुआ है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है।"
ऋतिक की वजह से नहीं लिया गया दुबई में शूट का फैसला
यूपी का सेट दुबई में बनाने की बात पर मेकर्स ने कहा कि ये फैसला कोरोनावायरस के दौर में पूरी टीम की हेल्थ को देखते हुए लिया गया। ऋतिक को यूपी में शूट से आपत्ति के कारण, जैसा कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. मेकर्स ने बयान में आगे कहा, "अक्टूबर-नवंबर 2021 में फिल्म का एक हिस्सा यू.ए.ई में शूट किया गया क्योंकि यह एकमात्र लोकेशन थी जहां इतने बड़े क्रू के लिए बायो-बबल की व्यवस्था उपलब्ध थी, और शूट से पहले के महीनों में, एक स्टूडियो में सेट्स बनाने की इजाजत थी। हमने हेल्थ और प्रोटोकॉल की चिंता को देखते हुए ऐसा करने का फैसला लिया। इन तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने की कोई भी कोशिश साफ झूठ है और शरारत भरी है।"
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लीड रोल वाली 'विक्रम वेधा' को पुष्कर-गायत्री की जोड़ी डायरेक्ट कर रही है। इन पति-पत्नी ने ही तमिल में बनी ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट की थी। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में डायरेक्टर जोड़ी ने कहा था कि हिंदी फिल्म, तमिल वाली से काफी अलग है। उन्होंने बताया था कि कहानी का फील तो पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन फिल्म का स्केल और बजट बढ़ गया है। फिल्म में ऋतिक-सैफ के साथ राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 'विक्रम वेधा' 30 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
Leave a comment