Vijay Hazare Trophy 2025: गोल्डन डक का शिकार हुए रोहित शर्मा, कौन हैं हिटमैन का विकेट लेने वाला देवेंद्र सिंह बोरा

Vijay Hazare Trophy 2025: गोल्डन डक का शिकार हुए रोहित शर्मा, कौन हैं हिटमैन का विकेट लेने वाला देवेंद्र सिंह बोरा

नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्क्मि के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने सिक्किम के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 94 गेंदों में 155 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन दो दिन बाद जयपुर में उत्तराखंड के खिलाफ नजारा बिल्कुल अलग देखने को मिला। उत्तराखंड के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। 

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम में सन्नाटा-सा पसर गया। फैंस बेहद ही निराश दिखाई दिए। टीम इंडिया के हिटमैन की बल्लेबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन रोहित शर्मा गोल्डन डक का शिकर बन गए। उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने बड़ा उलटफेर करे हुए रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। बोरा ने सही लाइन-लेंथ पर गेंद डाली, जिस पर रोहित ने पुल शॉट खेला। लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही और जगमोहन नागरकोटी ने डीप फाइन लेग पर कैच पकड़ लिया। पहले प्रयास में नागकोटी से गेंद स्लिप कर गई थी, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने बॉल को अपने कब्जे में किया।

देवेंद्र सिंह बोरा ने लिया रोहित शर्मा का विकेट

रोहित शर्मा का विकेट देवेंद्र सिंह बोरा के बेहद खास था। उन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा को आउट किया। वो भी उस समय जब रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शानदार शतक लगया था। बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा का यह सिर्फ तीसरा लिस्ट-ए मुकाबला खेल रहे थे। रोहित शर्मा को आउट करके उन्होंने पांचवां विकेट अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

फर्स्ट क्लास करियर में 15 मैचों में लिए 30 विकेट

देवेंद्र सिंह बोरा ने फर्स्ट क्लास करियर में उत्तराखंड के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.13 और स्ट्राइक रेट 69.7 रहा है।देवेंद्र बोरा ने इससे पहले उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था।   

Leave a comment