भारतीय फैंस के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, चोट से ठीक होकर लौटा ये खिलाड़ी

भारतीय फैंस के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, चोट से ठीक होकर लौटा ये खिलाड़ी

नई दिल्ली: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर यानि की कल से शुरू होने जा रही है। इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। टीम इंडिया का एक धाकड़ ऑलराउंडर चोट से ठीक होकर मैदान पर लौट आया है। ये खिलाड़ी चोट के चलते पिछले 2 महीने से क्रिकेट से दूर था। चोट के चलते ये खिलाड़ी एक बड़े टूर्नामेंट में भी खेलता दिखाई नहीं दिया था।

चोट से ठीक होकर लौटा ये ऑलराउंडर

बता दें कि अक्टूबर के महीने में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए थे। वेंकटेश अय्यर का टखना टूट गया था। अब वह 2 महीने के बाद चोट से पूरी तरह ठीक होकर लौट आए है।  उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी फैंस को दी है।

वहीं वेंकटेश अय्यर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने करीब दो महीने तक असहनीय दर्द को झेला है। कई डॉक्टरों को दिखाने और फिजियोथेरेपी सेशन के बाद मैं अब वो कर रहा हूं जो मुझे बेहद पसंद है। मेरे लिए यह कुछ इस तरह है जिसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा। मुझे अभी पूरी तरह फिट होने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना है। हालांकि मैं आज यह कह सकता हूं कि उस दिशा में बढ़ने के लिए ये एक लंबी छलांग है।

Leave a comment