
VB-G RAM-G 2025: संसद में आज, 18 दिसंबर को 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025' पास हो गया। इसके बाद विपक्षी दलों के हंगामे के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकसित भारत जी-राम-जी विधेयक पर विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार का जवाब सुनने के इच्छुक नहीं है। चौहान ने कहा कि सरकार किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए यह विधेयक लाई है, लेकिन विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।
कृषि मंत्री ने लगाया विपक्ष पर आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण की शुरुआत सभापति और सदस्यों का धन्यवाद करके की। उन्होंने कहा कि रात के डेढ़ बजे तक उन्होंने सभी माननीय सदस्यों की बात सुनी। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि अपनी बात सुनाने के बाद वे हमारे जवाब को नहीं सुनना चाहते, जो लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है। चौहान ने इसे संविधान की धज्जियां उड़ाने और गांधी के आदर्शों की हत्या करने के समान बताया।
गांवों के विकास को ध्यान रखा गया- कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने महात्मा गांधी के आदर्शों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी अपनी पंच निष्ठाओं में गांधी जी के सामाजिक-आर्थिक दर्शन को महत्व देती है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि गांव भारत की आत्मा हैं। अगर गांव मर जाएंगे, तो भारत भी मर जाएगा। इसलिए यह विधेयक गांवों के विकास को ध्यान में रखकर लाया गया है।
चौहान ने भेदभाव के आरोपों का खंडन
चौहान ने विपक्ष द्वारा लगाए गए भेदभाव के आरोपों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि देश का हर राज्य हमारे लिए समान है, चाहे वह चेन्नई हो या गुवाहाटी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला देते हुए कहा कि ये देश हमारे लिए केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि जिंदा राष्ट्रपुरुष है।
प्रियंका गांधी की टिप्पणी का दिया जवाब
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की टिप्पणी पर जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार पर सनक मोदी सरकार की नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपने खानदान का महिमामंडन करती रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम पर सरकारी योजनाओं, शैक्षणिक संस्थानों, सड़कों और पुरस्कारों के नामकरण में नेहरू परिवार का प्रभुत्व रहा। चौहान ने दावा किया कि 25 योजनाओं के नाम स्वर्गीय राजीव गांधी और 27 योजनाओं के नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखे गए।
Leave a comment