Varun Dhawan Shares picture: वरुण धवन ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, जानिए किसके साथ नजर आए वरुण धवन

Varun Dhawan Shares picture: वरुण धवन ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, जानिए किसके साथ नजर आए वरुण धवन

नई दिल्ली:बॉलीवुड के टैलेंटेड कलाकार में से एक अभिनेता वरुण धवन रोमांटिक नजर आ रहे हैं. बीते दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैशन डिजायनर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ एक तस्वीर शेयर की. बता दें की ये तस्वीर होली डे रिसॉर्ट की ली हुई लग रही है.

इस तस्वीर में दोनों को तस्वीर में रात के वक्त पूल के पास पोज देते हुए देखा जा सकता है. वरुण ने ऑरेंज रंग का जैकेट और शॉर्ट्स पहन रखा है. जबकि नताशा सिंपल लुक में वरुण के साथ दिखाई दे रही हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रही है. इस खास मौके पर वरुण ने खूबसूरत कैप्शन नताशा के लिए फोटे के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, "जब तक तुम मेरे साथ हो मुझे डरने की जरूरत नहीं है."

आपको बता दें की वरुण और नताशा को अपनी शादी को कोरोना वायरस महामारी के चलते टालना पड़ा था. बताया जाता है कि दोनों की शादी गर्मी में होनेवाली थी. वरुण धवन के पिता फिल्म मेकर डेविड धवन ने जनवरी में अफवाह का खंडन करते हुए बताया था कि कितनी बार उन्हें बेटे की शादी के कार्यक्रम के बारे में सुनना पड़ेगा? उन्होंने कहा था, "हर सप्ताह मुझे बताया जाता है कि कब और कहां वरुण शादी करने जा रहा है. दोनों को इस बारे में मुझसे ज्यादा पता है.

बात करें वरुण धवन की तो उनकी आऩे वाली फिल्म कूली न.1 तो वह दिवाली के समय पर ओटीटी पर रिलीज होगी इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी.

Leave a comment