
नई दिल्ली : पूरे भारत में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना के दिन पर दिन मरीज बढ़ते ही जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए पूरे भारत में ही लॉकडाउन लगाया गया था जो कि अब अलॉक हो चुका है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं 1' का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में वो कुली के अवतार में दिख रहे हैं और उनके मुंह पर मास्क बंधा हुआ है.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं 1'को लेकर काफी चर्चा में है. वहीं अब वरुण ने अपनी फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है.वरुण धवन ने 'कुली नं 1' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'हम आएंगे हंसाने, वादा रहा. इसके साथ ही वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'कुली नं 1' के नए पोस्टर के माध्यम से फैंस को मुंह पर मास्क पहनने की हिदायत दी है, ताकि वो कोरोना से सुरक्षित रहें. भारत में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है और रोज इससे हजारों की संख्या में लोग बीमार पड़े रहे हैं.
वहीं ऐसी स्थिती में बॉलीवुड स्टार्स कोई न कोई नए तरीके से अपनमे फैन्स के इस खतरनाक महामारी से बचने की हिदायत दे रहे है ताकि वह घर रहे और सुरक्षित रहे. साथ ही बता दें कि, फिल्म 'कुली नं 1'को वरूण के पिता और बॉलीवुड के काफी बड़े डायरेक्टर डेविड धवन ने बनाया है, जो वरुण के साथ 'जुड़वा 2' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्में बना चुके हैं.
Leave a comment