Valdimir Putin: मंगोलिया पहुंचते ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार ? आईसीसी ने जारी कर रखा है वारंट

Valdimir Putin tour to Mangolia:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज आधिकारिक यात्रा पर मंगोलिया पहुंचे हैं। पुतिन की ये यात्रा सोवियत-मंगोलिया सैनिकों की जापान पर संयुक्त जीत की 85वीं वर्षगांठ के चलते हो रही है। मंगोलिया पहुंचते ही पुतिन की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। जिसपर पूरी दुनिया की निगाहें भी टिकी है।
आईसीसी के सदस्य देश से पहली मुलाकात
यूक्रेन ने भी पुतिन की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि ये मांग इसलिए हो रही है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया हुआ है और मंगोलिया भी इस कोर्ट का सदस्य देश है। पिछले साल पुतिन की गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) के किसी सदस्य देश से उनकी यह पहली मुलाकात है। कोर्ट ने अपराध के लिए ये वारंट जारी किया है। कोर्ट का कहना है कि रूस ने जानबूझकर यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर हमला किया।
यूक्रेन ने मंगोलिया पर जताया रोष
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने पुतिन की मंगोलिया यात्रा का विरोध किया है। यूक्रेन ने मंगोलिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसका मतलब है कि वो पुतिन का अपराधों में साथ दे रहा है क्योंकि उसने पुतिन को हिरासत में नहीं लिया। वारंट के मुताबिक पुतिन को गिरफ्तार करना मंगोलिया की जिम्मेदारी है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वारंट पर वांछित रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गिरफ्तार न करके मंगोलिया ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कानून प्रणाली को झटका दिया है।
मंगोलिया ने भी दी सफाई
पुतिन को गिरफ्तार न करने पर मंगोलिया ने भी बयान जारी किया है। मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागीन सुरेलसुख के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर उन खबरों को खंडन किया है कि आईसीसी ने एक पत्र भेजकर पुतिन के दौरे पर वारंट पर अमल करने के लिए कहा था। अब देखना दिलचस्प होगा आईसीसी का अगल कदम क्या होगा ?
Leave a comment