क्या है वैक्यूम बम, एक बम पूरे शहर को कर सकता है बर्बाद, पढ़े पूरी खबर

क्या है वैक्यूम बम, एक बम पूरे शहर को कर सकता है बर्बाद, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली:  जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे है वैसे-वैसे रूस ने यूक्रेन पर हमलों को और तेज कर दिया है। तो वहीं रूस के इस रूख की वजह से कई देशों ने उन पर प्रतिबंध तक लगा दिए है। इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत ओक्साना मार्करोवा ने आरोप लगाया कि रूस ने थर्मोबैरिक हथियार का इस्तेमाल किया है। जिसे वैक्यूम बम के नाम से जाना जाता है।

वैक्यूम बम परमाणु बम के बाद सबसे खतरनाक हाथियार माना जाता है। एक वैक्यूम किसी भी शहर को तबाह करने की क्षमता रखता है। इस बम के फटने के बाद पूरा शहर मलबे में बदल तब्दील हो जाता है। साथ ही वैक्यूम बम फटने के बाद आसपास में मौजदू लोगों के अंगों को अपनी चपेट में ले लेता है। साथ ही लोगों के फेफड़े के अंदर आग लगा देता है। यही कारण है कि इसके इस्तेमाल के बाद भारी तबाही मचती है।

वैक्यूम बम उच्च शक्ति वाले विस्फोटक हथियार है, जो वातावरण का इस्तेमाल कर अपनी मारक क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है। आपको बता दे कि एक थर्मोबैरिक हथियार, एरोसोल बम, ईंधन वायु विस्फोटक, या वैक्यूम बम एक प्रकार का विस्फोटक है जो उच्च तापमान विस्फोट उत्पन्न करने के लिए आसपास की हवा से ऑक्सीजन का उपयोग करता है। इसे रॉकेट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है या हवाई जहाज से बम के रूप में गिराया जा सकता है।

बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत और मानवाधिकार ग्रूप ने रूस पर यूक्रेन पर क्लस्टर बमों (वैक्यूम बमों) का उपयोग करने का आरोप लगाया है क्योंकि कीव और उसके आसपास युद्ध छिड़ा हुआ है। एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा इस हथियार के इस्तेमाल की निंदा की गई है।

Leave a comment