
चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा सरकार द्वारा ई-अधिगम योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढने वाले 5 लाख बच्चों को फ्री टैबलेट, 2 जीबी इंटरनेट डाटा व सॉफ्टवेयर दिए जाने पर प्रशंसा होने लगी है। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री को बताया कि विश्व भर में इस बात को लेकर खूब चर्चा है कि 5 लाख बच्चों को फ्री टेबलेट, इंटरनेट व सॉफ्टवेयर कैसे दिया जा रहा है।
इस दौरान नामनगान विश्वविद्यालय उज्बेकिस्तान के कुलपति व अन्य सदस्यों ने इस योजना को कैसे तैयार किया गया और इसकी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि उन्हें हरियाणा इस प्रकार की योजना तैयार करने में अपनी विशेषज्ञता प्रदान करें ताकि वे भी अपने देश में विद्यार्थियों के लिए ऐसी योजना लागू कर सकें। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि भारत का इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विशेषज्ञों का बोल-बाला है। कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूल स्तर पर बच्चों को टैबलेट देकर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र में गहरी रूचि का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चे ई-अधिगम योजना के माध्यम से पढ़ाई कर टेक्नोलॉजी में कुशल होंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार भी उपलब्ध होंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने सरकारी स्कूलों के 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश सरकार शिक्षा में और अधिक सुधार के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय तकनीक का है और हम अपने विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहने देना चाहते हैं। हमारा प्रयास है कि जिस तरह से हरियाणा प्रदेश ने अन्य क्षेत्रों में प्रगति की है, उसी तरह से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में भी हमारे प्रदेश के युवा दुनियाभर में देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।
Leave a comment