
Road accident in Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में एक दर्दनाक सड़क हो गया। गुरुवार की सुबह अल्मोड़ा हाइवे में डाकारोली के पास कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस स्थानीय लोगों, एसडीआरएफ फायर मौके पर पहुंचे। घायलों को रेस्कयू कर सीएचसी भवाली भेजा। गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, मरने वाले एक ही परिवार के थे। पूरा परिवार कैंची धाम दर्शन करने जा रहा था। तभी अल्मोड़ा हाइवे में डाकारोली के पास कार ने नियंत्रण खो दिया और कार फिसलकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।एसडीआरएफ की एसआई भावना ने बताया, "मंदिर की ओर जा रही स्कॉर्पियो एसयूवी में 7 लोग सवार थे। 3 लोगों की मौत हो गई और बाकी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हादसे में तीन लोगों की मौत, 4 घायल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे में ऋषि पटेल (7) पुत्र राहुल पटेल निवासी बरेली एयरपोर्ट एयरफोर्स पीलीभीत रोड, इज्जतनगर, स्वाति (20) पुत्री भूपराम, अक्षय (20) पुत्र चंदन सिंह पटेल, ज्योति (25) पत्नी करन निवासी, करन (25) पुत्र जितेंद्र, राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम, गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम, बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल और नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया।
Leave a comment