
Chamoli Cloud Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे बादल फटने से भारी तबाही मची। मूसलाधार बारिश और तेज बहाव के साथ आए मलबे ने थराली बाजार, कोटदीप, और तहसील परिसर को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। कई घरों, एसडीएम आवास, और तहसील परिसर में मलबा घुस गया, जिससे सड़कें तालाब में बदल गईं। तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। सागवाड़ा गांव में एक युवती मलबे में दबकर मृत पाई गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की खबर ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। चेपड़ों बाजार में कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
बचाव और राहत कार्य शुरू
पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत बचाव और राहत कार्यों में जुट गईं। जिला प्रशासन ने शनिवार को थराली तहसील के कक्षा 12तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया। एसडीएम आवास की दीवार ढह गई, और नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत के घर के पास 10-12फीट मलबा जमा हो गया। ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने बताया कि तीन स्थानों पर बादल फटने की घटना हुई। प्रशासन प्रभावित परिवारों की सहायता और मलबा हटाने में जुटा है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके।
दुकानें और ढांचे को भारी नुकसान
थराली बाजार से 20-40 मीटर पहले कई दुकानें पानी और मलबे में बह गईं। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, रात 1 बजे हुई इस घटना ने कस्बे को हिलाकर रख दिया। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने और सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटी हैं। इस प्राकृतिक आपदा ने थराली को गहरे संकट में डाल दिया है।
Leave a comment