Uttarakhand News: आवारा पशु के चलते हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार; चार लोगों की दर्दनाक मौत

Uttarakhand News: आवारा पशु के चलते हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार; चार लोगों की दर्दनाक मौत

Haridwar Road Accident: उत्तराखंड के हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर पीएनबी आईडीपीएल सिटी गेट के पास मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई है। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही ऋषिकेश कोतवाली आईडीपीएल और श्यामपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह कार में फंसे मृतकों के शव पुलिस ने बाहर निकले और एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। यह नजारा जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए।

मृतकों की पहचान 31 वर्षीय धीरज जयसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर, 22 वर्षीय हरिओम पांडे निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला, 23 वर्षीय करन प्रसाद निवासी विस्थापित कॉलोनी श्यामपुर और 20 वर्षीय सत्यम कुमार निवासी गुर्जर बस्ती गुमानीवाला के रूप में हुई है। कोतवाल के भट्ट ने बताया कि प्रथम जांच में पता चला है कि सड़क पार कर रहे सांड को बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है सूचना मिलने के बाद मृतकों के घर मातम छा गया है।

आवारा पशु के चलते हुआ यह हादसा

घटना की छोटी सी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें सड़क पार कर रहे सांड को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होता हुआ दिखाई दिया है। रफ्तार का कर भी इसमें देखा जा रहा है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिससे प्रथम दृष्टि है आवारा पशु के चलते यह हादसा हुआ है।

Leave a comment