
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का आज दूसरा दिन है। आज समान नागरिक संहिता-यूसीसी पर विधेयक पेश किया जाएगा। वहीं विधेयक की वजह से काफी ज्यादा हंगामा होने के आसार है। लेकिन सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। वहीं राज्य की धामी सरकार इस विधेयक को पास भी करा लेंगी। साथ ही पूरे राज्य में सुरत्रा के पुख्ते इंतजाम किए है। पुलिस को अलर्ट मोड़ पर निर्देश जारी कर दिए गए है।
समान नागरिक संहिता-यूसीसी को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता सभी वर्गों के लिए अच्छा होगा और इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों से सदन में सकारात्मक तरीके से विधेयक पर चर्चा करने का अनुरोध भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न को साकार करने में मददगार होगा।
समान नागरिक संहिता की लंबे समय से सबको प्रतीक्षा थी- सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "समान नागरिक संहिता की लंबे समय से सबको प्रतीक्षा थी। बहुत जल्द सबकी प्रतीक्षा समाप्त हो रही है, कल हम इसे विधानसभा में पेश करेंगे और आगे इसपर चर्चा होगी। मेरा अन्य दलों के साथियों से भी अनुरोध है। इस चर्चा में सकारात्मक रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान जनता के सामने यूसीसी लाने का संकल्प लिया था। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लोग यूसीसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Leave a comment