
Barabanki Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक सनसनीखेज मामले के खुलासे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। लखनऊ-बहराइच हाईवे के किनारे मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास आज सुबह एक महिला पुलिसकर्मी का अर्धनग्न शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान विमलेश के रूप में हुई, जो सुबेहा थाने में तैनात थी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 30जुलाई बुधवार की सुबह लखनऊ-बहराइच हाईवे के किनारे झाड़ियों में एक शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय और आईजी प्रवीण कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पाया कि शव एक महिला पुलिसकर्मी का है। जिसकी वर्दी और नेम प्लेट से उसकी पहचान विमलेश के रूप में हुई। शव की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया
पुलिस जांच में क्या आया सामने?
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतका विमलेश ने कुछ समय पहले अपने एक सहकर्मी सिपाही पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। ऐसे में पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है कि क्या इस हत्या का संबंध बलात्कार वाले आरोप से है या नहीं। इस मामले की जांच के लिए पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, पूछताछ भी कर रही है।
Leave a comment