
Police Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले एक और आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इस आरोपी का नाम अनुज प्रताप सिंह बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, लखनऊ एसटीएफ की टीम के साथ आरोपी अनुज और उसके एक साथी की उन्नाव जिले में मुठभेड़ हुई थी।
इस मुठभेड़ में अनुज को एसटीएफ की गोली लगी, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। जिसके तुरंत बाद अनुज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, इससे पहले इसी मामले से जुड़े आरोपी मंगेश यादव को भी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।
जवाबी फायरिंग में हुआ एनकाउंटर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में शामिल कुछ बदमाश अचलगंज में घूम रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे। पुलिस से बचने के लिए दोनों बदमाशों ने फायरिंग की। जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों को भी गोली चलानी पड़ी। दरअसल, अनुज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने 5 बदमाशों को किया अरेस्ट
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले बदमाश मंगेश यादव को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ढेर कर दिया था। वहीं, इस डकैती कांड को अंजाम देने वाले अजय को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है। सुल्तानपुर डकैती केस में पुलिस ने अब तक 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है, जिनके नाम अरविंद, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला हैं।
क्या है पूरा मामला?
बीते 28 अगस्त को कुछ बदमाशों के एक समूह ने सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार स्थित ओम ऑर्नामेंट में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इनके पास हथियार भी मौजूद थे। हथियार की मदद से बदमाशों ने दुकान से सोने और हीरे के गहने लूट लिए थे। इसके बाद पुलिस ने सभी बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम रखा था।
Leave a comment