बंटी-बबली फिल्म से लिया आइडिया, पुरुषों को ऐसे फंसाती थी दो शातिर बहनें

बंटी-बबली फिल्म से लिया आइडिया, पुरुषों को ऐसे फंसाती थी दो शातिर बहनें

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने दो शातिर बहनों को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें एक ऑटो में बैठती हैं। इसके बाद रास्ते में कोई पुरुष सवारी मिलती तो उसे भी अपने साथ ऑटो में बैठा लेतीं।

थोड़ी दूर जाने के बाद दोनों बहनें पुरुष सवारी से लूटपाट करतीं और धक्का देकर ऑटो से गिरा देतीं। बता दें, दोनों बहनों के साथ ऑटो ड्राइवर भी इस कांड में उनका साथ देता है। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज थाने का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को कई दिनों से इन दो बहनों के बारे में शिकायत मिल रही थी। पुलिस की जांच से पता चला कि दोनों बहनें एक ऑटो ड्राइवर की मदद से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रही हैं।

मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पहले तो ये तीनों पुलिस को गुमराह करते रहे थे। लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया।

दोनों बहनों ने कबूल किया गुनाह

दोनों बहनों ने पुलिस को बताया कि हमने ये सब बंटी-बबली फिल्म देखकर सीखा हैं। हम दोनों शिकार की तलाश में घर से सजधज कर निकलतीं। दोनों बहनें आगे कहती कि इस लूटपाट को अंजाम देने के लिए वह अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ देती थीं। जिसके बाद रास्ते में दिखे किसी राहगीर से मोबाइल लेकर अपने दोस्त एक ऑटो चालक को फोन कर उसे बुलाती। इसके बाद दोनों बहनें उस शख्स के साथ ऑटो में सवार होकर चली जाती।

थोड़ी दूर जाने के बाद दोनों बहनें सवारी से लूटपाट करतीं और धक्का देकर ऑटो से गिरा देतीं। इस काम में ऑटो चालक भी शामिल था। दोनों बहनों का कहना है कि हम ज्यादातर अकेले पुरुष को टारगेट पर लेतीं. क्योंकि उन्हें लूटना आसान होता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें शाहगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली हैं।   

Leave a comment