
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीती रात पुलिस महकमे को लेकर एक बार फिर बड़े बदलाव किए है। दरअसल, यूपी सरकार ने बीती रात कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया हैं। इस ट्रांसफर के तहत झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद और कानपुर शहर के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस आदेश के बाद कई जिलों के डीएम और मंडलायुक्तों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। इन तबादलों के बाद से पूरे राज्य में हलचल मच गई है।
15आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
बता दें, यूपी सरकार ने आधी रात को 15आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर को मंजूरी दी है। ये फैसला अमिताभ यश के एक साइन के बाद लिया गया है। इस ट्रांसफर के बाद अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, सीतापुर के वर्तमान एसपी चक्रेश मिश्र को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नया एसपी बनाया गया है। बांदा जिले की कमान आईपीएस अखिकारी पलाश बंसल को सौंपी गई है। आईपीएस प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया गया।
इसके अलावा पीलीभीत के वर्तमान एसपी अविनाश पांडेय को PAC SSF लखनऊ में सेनानायक बनाया गया है। उनकी जगह अभिषेक यादव को पीलीभीत का नया एसपी नियुक्त किया गया है। अब कानपुर देहात के नए एसपी अरविंद मिश्रा है। मुरादाबाद पीएसी में सेनानायक पूजा यादव को अलीगढ़ पीएसी की कमान सौंपी गई है। वहीं, फर्रुखाबाद में एसपी की कमान कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की आरती सिंह को सौंपी गई है।
कौशल राज शर्मा बने CM योगी के नए सचिव
इस ट्रांसफर के तहत आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। वर्तमान समय में कौशल राज शर्मा वाराणसी में मंडलायुक्त के रूप में तैनात है। अब उनकी जगह आईएएस एस. राजलिंगम को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है।
Leave a comment