
नई दिल्ली: एक बार फिर टीम इंडिया को अपने धरती पर न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस बार वनडे सीरीज टीम इंडिया को 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी है। साथ ही पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत को उसी के घर में न्यूजीलैंड ने सीरीज जीती है। इस सीरीज के बाद कोच गौतम गंभीर पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। क्योंकि न्यूजीलैंड ने बीते एक साल में भारत को पहले टेस्ट और फिर वनडे में भारत को उसी के घर में हरा दिया था।
टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के रुप में पदभार संभाला था। उन्हें टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 का मुख्य कोच बनाया गया था। जिसके बाद टीम इंडिया ने कई उतारा-चढ़ाव भी देखे। गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 और वनडे में ठीक-ठाक रहा। वहीं टेस्ट मैच में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
टी20 सीरीज में संतोषजनकर रहा प्रदर्शन
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कमान श्रीलंका दौरे से शुरू की थी। टी20 विश्व कप के बाद रोहित और कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद युवा टीम लेकर गौतम गंभीर श्रीलंका के दौरे पर पहुंचे। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत तीन मुकाबले अपने नाम किए। इसके बाद टीम इंडिया ने 27 टी20 मुकाबलों में 23 अपने नाम किए, 3 में हार मिली और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
वनडे फॉर्में में खास नहीं रहा प्रदर्शन
कोच के रुप में गौतम गंभीर की वनडे फॉर्मेंट में भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। श्रीलंका ने टीम इंडियां को अपने ही घर में 0-2 से मात देकर सीरीज अपने नाम की, जबकि एक मैच टाई रहा। लेकिन टीम इंडिया जबरदस्त वापसी करते हुए 8 वनडे मुकाबले अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी अपने नाम किया। गंभीर की कोचिंग के दौरान भारत ने 20 वनडे मैचों में से 12 में जीत हासिल की, 7 में हार मिली और 1 मैच टाई रहा। इस फॉर्मेंट में भारत का जीत का प्रतिशत 60.00 रहा।
टेस्ट में निराशाजनक रहा प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर ने कोचिंग बेहद खराब रहा है। पहले अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 3 मैचों में हार मिली। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 2-2 से ड्रॉ रही और भारत ने वेस्टइंडीज को घरेलू टेस्ट सीरीज में हराया। लेकिन इसके गौतम गंभीर को एक के बाद एक बड़े झटके लगे। पहले टीम इंडिया को अपने ही घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी। गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें 7 मुकाबले जीते, 10 हारे और 2 मैच ड्रॉ रहे. टेस्ट में जीत प्रतिशत सिर्फ 36.84 रहा।
Leave a comment