दहेज के लिए फिर चढ़ी बहू की बलि...जिंदा जलाने की कोशिश, पति समेत पूरा परिवार फरार

दहेज के लिए फिर चढ़ी बहू की बलि...जिंदा जलाने की कोशिश, पति समेत पूरा परिवार फरार

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दहेज के लिए बहू की बलि चढ़ाने की कोशिश की गई। दरअसल, यह खबर है अमरोहा जिले के नरंगपुर गांव की। जहां 32 वर्षीय नर्स पारुल को कथित तौर पर उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। मामला सामना आने के बाद पारुल को गंभीर अवस्था में हायर हेयर सेंटर रेफर किया गया। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

बता दें, पारुल एक प्रशिक्षित नर्स हैं, जिसकी शादी अमरोहा के थाना डिडौली के गांव नारंगपुर में यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल देवेंद्र से हुई थी। लेकिन हाल ही में उसे गंभीर रूप से झुलसी हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र ,और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने कथित तौर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर पारुल को जिंदा जलाने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, पारुल के भाई की शिकायत के आधार पर देवेंद्र, उनकी मां, और चार अन्य पुरुष रिश्तेदारों सोनू, गजेश, जीतेंद्र, और संतोष के खिलाफ घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पारुल की मां, अनीता, ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें सुबह जल्दी सूचित किया था। जब वह मौके पर पहुंचीं, तो उनकी बेटी दर्द से तड़प रही थी और बुरी तरह झुलस चुकी थी। अनीता ने कहा 'मेरी बेटी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया। वह अपनी जिंदगी के लिए जूझ रही है।' बता दें, पारुल की शादी देवेंद्र से करीब 13 साल पहले हुई थी, और उनके दो जुड़वां बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पारुल को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

Leave a comment