कासगंज गैंगरेप केस में BJP नेता अखिलेश सिंह गब्बर गिरफ्तार, पुलिस के हत्थे चढ़े 8 आरोपी

कासगंज गैंगरेप केस में BJP नेता अखिलेश सिंह गब्बर गिरफ्तार, पुलिस के हत्थे चढ़े 8 आरोपी

Kasganj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगेतर के साथ घूमने गई एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया। वहीं, अब इस मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, गैंगरेप मामले में 10आरोपी शामिल थे। लेकिन अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन आरोपियों में बीजेपी का स्थानीय नेता अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ़ गब्बर का नाम शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, ये मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज का है। जहां अपने मंगेतर के साथ घूमने गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात में 10आरोपी शामिल थे। इस मामले के सामने आते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और जांच में जुट गई।

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का भी गठन  किया। मामले की छानबीन के दौरान 8आरोपियों को पकड़ लिया गया हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक बीजेपी का स्थानीय नेता अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ़ गब्बर भी शामिल है।

अभी भी 2आरोपी फरार 

इस केस में पुलिस ने बताया कि 10में से 8आरोपियों को पकड़ा जा चुका हैं। जबकि 2आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है। दूसरी तरफ, पीड़िता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने मंगेतर के साथ घूमने गई थी। उस दौरान वह एक नहर किनारे अपने मंगेतर के साथ बैठ गई।

पीड़िता ने बताया कि नहर किनारे अचानक कुछ बदमाश आ गए। उन्होंने उसके साथ जोर-जबरदस्ती भी की। इतना ही नहीं, उसके मंगेतर को बंधक बना लिया और उसी के सामने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपियों ने इस पूरी वारदात का एक वीडियो भी बनाया था। इसके अलावा उनसे पैसों की भी मांग की गई। जिसके चलते पीड़ित वर्ग को आरोपियों को मौके पर 5हजार रुपये देने पड़े।

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस वारदात में अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर, अमित कुमार, सोनू उर्फ सत्यपाल, अजय कुमार शामिल हैं। इनके अलावा रिंकू, सौरभ, बृजेश कुमार और सोनू कुमार का नाम भी शामिल हैं।  

Leave a comment