
Alert in Uttar Pradesh: लोकसभा में बुधवार रात को वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। रात करीब एक बजे विपक्षी दलों के कड़े विरोध के बावजूद वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कर दिया गया है। इस बिल के पक्ष में 288सांसदों ने वोट किया। जबकि इसके विरोध में 232वोट डाले गए। जिसके बाद आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बीच, वक्फ बिल को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी पुलिस प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा छुट्टियों पर गए पुलिसकर्मियों को जल्द-से-जल्द ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सिर्फ किसी विशेष परिस्थितियों में ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी।
पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो चुका है। इस दौरान प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए DGP प्रशांत कुमार ने एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि वक्फ बिल को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द किया गया है। जबकि, छुट्टियों पर गए पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी जॉइन करने का निर्देश दिए हैं।
DGP प्रशांत कुमार के इस आदेश के अनुसार, सिर्फ उन्हीं पुलिसकर्मियों को रियायत दी है, जो किसी कारण ड्यूटी जॉइन करने में असमर्थ हैं। DGP ने अपने आदेश में बताया कि सिर्फ किसी विशेष परिस्थितियों में ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी।
शुक्रवार की नमाज पर भी रहेगी नजरें
DGP प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि वक्फ बिल के अलावा शुक्रवार की नमाज के लिए भी पुलिस फोर्स को तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के विशेष इलाकों को घ्यान में रखते हुए पुलिस की तैनाती की जा रही है।
Leave a comment