
Sunil Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना क्षेत्र में बुधवार देर रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 25-25हजार रुपये के दो इनामी शातिर अपराधियों सुहैल उर्फ डेविल और बल्लू उर्फ जिया मेहंदी को गिरफ्तार किया। बता दें, दोनों ही अपराधी 15जुलाई 2025को हुए सुनील हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मुठभेड़ मवाना-फलावदा मार्ग पर निलोहा कट के पास हुई। जहां पुलिस संदिग्धों की जांच कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि रात के समय बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में आते दिखे। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया। लेकिन रुकने की बजाए बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिस में सुहैल और बल्लू के पैरों में गोली लगी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो अवैध तमंचे (.315बोर और .32बोर), कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की।
पुलिस की कार्रवाई
इस मुठभेड़ का नेतृत्व उपनिरीक्षक अनुराग सिंह की टीम ने किया। जिन्होंने साहसिक कार्रवाई के साथ दोनों बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि सुहैल और बल्लू का आपराधिक इतिहास लंबा है। वे कई अन्य अपराधों में भी संलिप्त रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि बाकी फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
सुनील हत्याकांड का खुलासा
इसके अलावा पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों कुमैल जैदी उर्फ आन और कैफ, के साथ मिलकर मवाना के शिवनगर जुड्डी मोहल्ला निवासी सुनील की गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी।
Leave a comment